प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- महेशगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ निवासी 55 वर्षीय हरिश्चंद्र गौतम शुक्रवार देर रात गांव के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशगंज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...