कौशाम्बी, जनवरी 25 -- सैनी थाना क्षेत्र के राजतारा गांव निवासी ज्ञान सिंह पटेल ने बताया कि उनका बेटा सोनू पेंटिंग का काम करता है। नौ जनवरी को वह संस्कार गेस्ट हाउस सिराथू में पेंटिंग का काम करने गया था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में सोनू को गंभीर चोट आई। प्रयागराज के अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। शनिवार को पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि बाइक नंबर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...