मऊ, अक्टूबर 12 -- दुबारी(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत मनपरवा गांव के पास शनिवार कि देर शाम काम से लौट रहे साइकिल सवार मजदूर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, परिजनों में कोहराम मच गया है। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी पुराना मोड़ निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा पुत्र स्व मुन्नीलाल विश्वकर्मा उम्र मिश्रौली गांव में लकड़ी का काम करने गए हुए थे। देर शाम काम खत्म होने पर साइकिल से घर आ रहे थे। अभी वह मोलनापुर पावर हाउस के पास ही पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर...