उन्नाव, जुलाई 23 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर हरदोई मार्ग पर बुधवार शाम बाइक सवार ने वृद्धा को टक्कर मारने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। नगर के घूरे टोला मोहल्ला के रहने वाले स्व. सत्तार की वृद्ध पत्नी अनवरी बुधवार की शाम अपने खेत से पैदल अपने घर लौट रही थी। तभी बिल्हौर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही अनवरी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अनवरी घायल हो गई। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घायल वृद्धा को सीएचसी लाए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मोहल्ले के नागरिकों के अनुसार मृतका अनवरी के पति सत्तार की बीमारी से करीब 12 साल पहले मौत हो गई थी। मृतका अनवरी के अपने पीछे...