चम्पावत, जून 11 -- टनकपुर। परिजनों के साथ बाबा सिद्धनाथ के दर्शन को नेपाल जा रही एक किशोरी को बाइक सवार ने टक्कर मार चोटिल कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। परिजन किशोरी को उपचार के लिए खटीमा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय रागिनी पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी रूपपुर कमालू पीलीभीत परिजनों के साथ बाबा सिद्धनाथ बाबा के दर्शन के लिए परिजनों के साथ पैदल ब्रह्मदेव जा रही थी। इसी दौरान टनकपुर बैराज के पास बाइक संख्या यूके 03 टीए 2309 ने रागिनी को टक्कर मार चोटिल कर दिया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पुलिस बाइक सवार की खोजबीन कर रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...