फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 8 -- फर्रुखाबाद। बाइक की टक्कर लगने से एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। नगर नवाबगंज के मंझना रोड निवासी कृपाशंकर शर्मा की कृषि यंत्र की दुकान है। कृपाशंकर अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। तभी मंझना की ओर से आ रहे थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी बाइक सवार युवक ने दुकान के बाहर खड़े कृपाशंकर के टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कृपाशंकर व बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पहुंचे परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। सीएचसी पर मौजूद फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव ने घायल कृपाशंकर की हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। दुकानदार की हालत गंभीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...