फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- शमसाबाद। बाइक की टक्कर लगने से दंपत्ति घायल हो गये। इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सुतहड़ी निवासी नवीन चंद्र अपनी पत्नी रेखा को साइकिल पर बैठाकर जा रहे थे। जब वह सुतहड़ी और रोशनाबाद के बीच में पहुंचे कि तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी इससे दोनों घायल हो गये। घटना को देखते हुये राहगीर मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस बुलायी गयी और दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा ज्गया जहां डॉक्टर ने दोनों को भर्ती कर इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...