उन्नाव, मई 4 -- बिछिया। दही थाना पुरवा मार्ग पर खरगीखेड़ा गांव के पास शुक्रवार देर रात खड़े टेंट कारोबारी को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के पडरीखुर्द गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता का चालीस वर्षीय बेटा दिलीप गुप्ता टेंट का कारोबार करता था। शुक्रवार को हिन्दूखेदा गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में उसका टेंट लगा हुआ था। देर रात कार्यक्रम स्थल से टहलते हुए मार्ग की तरफ निकल गया। मार्ग पर खड़े होने के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दिलीप मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया...