हरिद्वार, जनवरी 28 -- हरिद्वार। ज्वालापुर में सोमवार रात बाइक की टक्कर लगने से विवाद हो गया। इसके बाद कुछ लोगों ने कोतवाली में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। मंगलवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। गुघाल रोड पर लगने वाली पीठ बाजार में ज्वालापुर निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर आ रहा था। तभी एक महिला अपने जेठ के साथ जा रही थी। बाइक की टक्कर लगने पर दोनों में कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई। फिर विवाद बढ़ गया। पुलिस बाइक सवारों को थाने ले आई। यहां कुछ लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे। रात में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी पहुंचे। किसी तरह पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर भेज दिया। मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों में समझौता हो गया। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...