बुलंदशहर, जून 5 -- जहांगीराबाद के गांव गंगावास पहाड़ा निवासी कौशल कुमार पुत्र मनवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी 5 वर्षीय पुत्री काम्या घर के गेट के पास खड़ी थी। इस दौरान गांव निवासी युवक शराब पीकर लापरवाही से बाइक चला कर आए और उसकी पुत्री को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी पुत्री के दोनों पैर टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...