बदायूं, फरवरी 29 -- बदायूं/म्याऊं। म्याऊं- उसहैत मार्ग पर भसुंद्ररा गांव के पास अज्ञात बाइक सवार ने पैदल जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव मिर्जापुर अतिराज निवासी रमेश वाल्मीकि का 12 वर्षीय बेटा भोला किसी काम से भसुन्द्रारा पैदल जा रहा था। उयी दौरान उसहैत कि तरफ से म्याऊं की ओर तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक की टक्कर लगते ही, 12 वर्षीय भोले की मौत हो गई। उधर टक्कर लगता ही मौके से बाइक सवार भाग निकला। बच्चों को रोड पर पड़ा देखकर के आसपास के लोग दौड़ कर गए तो देख कर भसुंधरा गांव के लोगों ने बच्चे की पिता रमेश वाल्मीकि को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...