बिहारशरीफ, जून 22 -- बाइक की टक्कर में महिला की मौत दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू-भगीना मोड़ के पास हुआ हादसा भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी महिला बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर मामू-भगीना मोड़ के पास रविवार को दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत हो गयी। मृतका सिलाव थाना क्षेत्र के बलवापर गांव निवासी राहुल प्रसाद की 25 वर्षीया पत्नी खुश्बू कुमारी है। वह भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके से ससुराल जा रही थी। तभी पीछे से दूसरी बाइक ने धक्का मार दिया। परिजनों ने बताया कि वह दो महीने से अपने मायके नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बिगहा गांव में रहकर अपना इलाज करवा रही थी। रविवार को भाई के साथ ससुराल बलवापर गांव जा रही थी। तभी पीछे से दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। इससे महिला मुंह के बल...