सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खुनुवा-शोहरतगढ़ मार्ग पर रमवापुर चौराहे के पास रक्षाबंधन पर्व के दिन शनिवार को बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया गया जहां तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शोहरतगढ़ कस्बा के शिवनगर मोहल्ला निवासी विकास (22) पुत्र भगौती, शिव (19) पुत्र राजू व सिद्धार्थ कुमार (22) शनिवार को बाइक से खुनुवा से शोहरतगढ़ की तरफ आ रहे थे। रमवापुर चौराहा के पास इनकी बाइक की टक्कर नेपाल की तरफ जा रहे राहुल पांडेय (27) पुत्र कपिल देव पांडेय निवासी गोपालपुर जिला कपिलवस्तु नेपाल की बाइक से हो गई। राहुल के साथ उसकी मां निर्मला भी बाइक पर थी। बाइक की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार पांचों लोग गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणो...