भभुआ, फरवरी 13 -- भभुआ। शिवपुर गांव के पास गुरुवार को दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के सुखारीपुर गांव निवासी छट्ठु राम के पुत्र विकास कुमार व हीराचंद्र के पुत्र गोलू कुमार भारती शामिल हैं। दोनों अपने गांव से भभुआ आ रहे थे। इसी दौरान शिवपुर के पास वह दुर्घटना के शिकार हो गए। उन्हें सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है। फोटो-13 फरवरी भभुआ- 14 कैप्शन- दुर्घटना के बाद गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती घायल। सोनहन को मिला पूर्ण थाने का दर्जा भभुआ। सरकार के निर्देश पर गुरुवार को सहायक सोनहन थाना को पूर्ण थाना का दर्जा दिया गया। एसपी हरिमोहन शुक्ल ने बताया कि अब सोनहन थाना क्षेत्र की शिकायत यहीं पर निष्पादित होगी और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पहले भभुआ थाना में एफआई...