मोतिहारी, सितम्बर 29 -- रक्सौल ,एक संवाददाता। नेपाल के बारा जिले में शुक्रवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई । वहीं,चार लोग घायल हो गए हैं। कलैया उपमहानगरपालिका वार्ड-14 बघवन स्थित कलैया-बरियारपुर सड़क मार्ग पर दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। नेपाली नंबर की एक बाइक पर चार लोग सवार थे, जबकि दूसरी भारतीय नंबर वाली बाइक पर दो लोग सवार थे। इस दुर्घटना में कुल छह लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान शनिवार को इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में भारतीय बाइक पर सवार जुही साह(37) और दूसरी बाइक पर सवार शमशाद आलम देवान(18) शामिल हैं। बारा जिला के सिमरौन गढ़ के कचोरवा निवासी जुही साह की मौत बारा के नौतन स्थित एलएस न्यूरो अस्पताल में हुई, जबकि महागढी माई नगर पालिका वार्ड 1निवासी आलम की मौत शनिवार की सुबह हुई थी। दुर्घटना में ...