मोतिहारी, नवम्बर 27 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर चौक के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा पाठक टोला पटखौलिया निवासी पुनदेव राय (39) तथा मुफस्सिल थाना के बरही टोला ढेकहां निवासी बिपुल कुमार (26) थे। घटना मोतिहारी पकड़ीदयाल पथ पर मंगलवार देर शाम की है। दो बाइकों की आपस में टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अलग-अलग इलाज के लिए भर्ती कराया। इसमें पुनदेव राय को सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बिपुल कुमार को परिजनों ने शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्...