बस्ती, जुलाई 16 -- दुबौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज रघुराजनगर सूदीपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने निजी वाहन और एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, एक को मेडिकल कॉलेज अयोध्या और दो घायलों को मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दुबौलिया थानाक्षेत्र के सूदीपुर विशेषरगंज संपर्क मार्ग पर राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज रघुराजनगर सूदीपुर के पास मंगलवार की शाम करीब पांच बजे दो बाइक सवार की आमने-सामने सामने टक्कर हो गई। एक बाइक पर सवार सूर्यमणि शर्मा (45 वर्ष) निवासी छपिया मलिक और अशोक शर्मा (48 वर्ष) निवासी सूदीपुर और दूसरी बाइक पर सवार सूदीपुर नि...