गढ़वा, नवम्बर 6 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर-केतार मुख्य मार्ग पर सिंघीताली गांव के पास हरिचन मोड़ पर बुधवार सुबह दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर एक युवती सहित कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों में केतार निवासी अरबाज खान और उसकी बहन शब्बा खातून पिता शमीम मियां के अलावा बीजडीह गांव निवासी नीतीश पासवान व विक्रम पासवान शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एसआई दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में घायल अरबाज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार अरबाज और उसकी चचेरी बहन शब्बा बाइक से भवनाथपुर बाजार कपड़ा खरीदने आए थे। खरीदारी कर बाइक से अपने घर केतार वापस जा रहे थे। वहीं नीतीश पासवान अपने दोस्त विक्रम के साथ केतार स...