कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता। कोढ़ा थाना अन्तर्गत दातपुर बायपास चौक पर वाहन जॉच के क्रम में कोढ़ा गैंग के तीन सक्रिय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज वार्ड नंबर एक निवासी अशोक सिंह,विमल सिंह और आशीष कुमार के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है। अन्य मामले में आरोपियों का हाथ रहा या नहीं इसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...