मधेपुरा, जून 25 -- सिंहेश्वर। सिंहेश्वर मंदिर के बगल से गुजरने वाले बायपास रोड में बाइक की चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित गाड़ी मालिक व मंदिर के कर्मचारी रंजन कुमार सिंह ने थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है 23 जून को लगभग 12 बजे अपनी बाइक लेकर आए। गाड़ी लॉक कर मंदिर के अंदर गए। लौटने पर देखा की गौतम नामक युवक गाड़ी का लाक जबरन खोल रहा है। युवक को बाइक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। 112 नंबर की पुलिस टीम को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...