गिरडीह, नवम्बर 23 -- जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पोबी ग्राम निवासी कार्तिक यादव, पिता- खागो महतो ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपनी बाइक चोरी होने की जानकारी दी है। पीड़ित ने बताया कि उसकी होंडा शाइन मोटरसाइकिल (वाहन संख्या: जेएच11एए 1993) को वह गुरुवार देर शाम मनोज बर्तन भंडार एवं ज्वेलर्स के सामने खड़ी कर कुछ सामान लेने दुकान के अंदर गया था। कुछ देर बाद बाहर आने पर बाइक को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। कार्तिक यादव ने पुलिस से मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...