हमीरपुर, जनवरी 20 -- बिवांर, संवाददाता। घर वापस आ रहे बाइक सवार के बाइक की चैन टूटकर उलझनें से सड़क पर बाइक सहित गिर कर घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। बिवांर थानाक्षेत्र के उमरी का पच्चीस वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र रामशरण सिंह किसी कार्य से इमिलिया गांव गया था। शाम करीब छह बजे अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। युवक जैसे ही शाश्वत शान्ति इंटर कालेज के पहले गौशाला के पास पहुंचा तभी अचानक उसकी बाइक की चैन टूटकर पहिए में उलझ गई। जिससे युवक बाइक सहित गिरकर घायल हो गया। खेत से लौट रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी छानी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...