बस्ती, जुलाई 21 -- बस्ती। दुबौलिया पुलिस ने बैजलपुर में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थाने के देवखर निवासी कृष्णा प्रसाद ने तहरीर देकर बताया है कि उनका भाई नरसिंह बाइक से बच्चे को छोड़ने के लिए विशेषरगंज स्कूल पर गए थे। आरोप है कि लौटते समय बैजलपुर के पास आरोपी सुनील पंडित उनके भाई की बाइक के सामने आकर खड़े हो गए। इसके बाद बाइक की चाभी निकाल ली। तभी झाड़ी में छिपे विपक्षियों ने बाहर निकलकर उनके भाई को मारापीटा। पीछे से देवखर निवासी सालिकराम चौधरी आ गए तो विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बैजलपुर निवासी सुनील पण्डित, लक्ष्मणपुर निवासी रणविजय सिंह, हमेन्दर सिंह, यशवंत सिंह और जशपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया है। --...