आजमगढ़, अक्टूबर 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के उसरौली गांव के समीप गुरुवार की देर शाम बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी। घटना के समय वह साइकिल से बुढ़वा बाबा मंदिर की ओर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बेरमा विशंभरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र यादव पुत्र मोहन यादव गुरुवार की देर शाम घर से साइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से बुढ़वा बाबा मंदिर की ओर जा रहे थे। रास्ते में वह उसरौली गांव के समीप पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को परिजन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सौ सैय्या सयुक्त चिकित्सालय लालगं...