गढ़वा, जनवरी 12 -- भवनाथपुर। थाना अंतर्गत खरौंधी मोड़ के समीप फैशन वाला रेडीमेड दुकान के समीप अज्ञात बाइक की चपेट में आने से बुका गांव निवासी लगभग 65 वर्षीय वृद्ध फोटल राउत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फोटल भवनाथपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही फोटल सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की। उसी बीच मौका पाकर बाइक सवार वाहन समेत फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...