भदोही, दिसम्बर 28 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबूसराय बाजार स्थित पुल पर रविवार को बाइक की चपेट में आकर एक सात वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल बालक का हालत गंभीर बना हुआ है। बताया जाता है कि कछवा थाना क्षेत्र के कटका निवासी विनय सरोज का सात वर्षीय पुत्र अहम कुमार बाबूसराय बाजार में पतंग लेने आया था। वह पतंग लेकर पुल से नीचे उतर रहा था कि एक तेज गति बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार भाग निकला। इस बीच घायलावस्था में बालक को निजी चिकित्सलय में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी सेट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक घायल बालक की हालत ...