हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी। घर के पास ही टहल रहे एक अधेड़ को बाइक सवार ने टक्कर मार घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक दिलीपनगर गूलरभोज निवासी सुंदर सिंह (46 वर्ष) पुत्र मान सिंह शनिवार की शाम अपने घर के बाहर टहल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया। एसटीएच पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...