चक्रधरपुर, अप्रैल 28 -- चिरिया। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चिड़िया ओपी अंतर्गत सेल कार्यालय के समीप शनिवार की देर रात्रि करीब दस बजे बाइक की चपेट में आने से एक दिव्यांग उमेश सांडिल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रविवार की सुबह चिड़िया ओपी के सहायक अपर निरीक्षक टुनटुन राम मौकेपर पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है और मामले की में आगे की कार्रवाई में जुट गए है। प्रत्याक्षदर्शी के मुताबिक शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे बाजार से कच्छी हाता वापस लौटने के दौरान सेल कार्यालय के समीप बाईक सवार राज गुरु दिव्यांग उमेश सांडिल को धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसके सिर में काफी चोंटे लगी। सूचना मिलते ही झामुमो नेता प्रेम प्रकाश सिद्धू मौके पर पहुंचे और उसे ईलाज के लिए एमबुलेंस से अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत...