पीलीभीत, दिसम्बर 16 -- पूरनपुर। नगर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी लक्ष्मी प्रसाद पुत्र मंगली प्रसाद 70 वर्ष किसी कार्य से घर से निकले हुए थे। वह पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान कंजाखेड़ा निवासी रिंकू पुत्र शंकर सिंह बाइक से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार तेज थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक बुजुर्ग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लक्ष्मी प्रसाद सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार युवक रिंकू भी गिरकर घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...