बस्ती, अप्रैल 29 -- कुदरहा (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। रामजानकी मार्ग पर लालगंज थानाक्षेत्र के कल्याणपुर के पास सड़क पार करते समय साइकिल सवार भाई-बहन को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी बनहरा कुदरहा ले गए। यहां हालात गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भाई की हालत में सुधार नहीं होता देखकर चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाक्षेत्र के कल्याणपुर निवासी कृपाराम त्रिपाठी की बेटी शालिनी त्रिपाठी (17) और पुत्र अंश त्रिपाठी साइकिल से सोमवार को कुदरहा बाजार सब्जी लेने गए थे। वापस आते समय जैसे ही दोनों घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, उसी समय कुदरहा की तरफ से आ रही बाइक ने साइकिल स...