गोंडा, फरवरी 29 -- रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया थानाक्षेत्र में उमरिया के पास बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की हालत नाजुक देखकर लखनऊ के रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। कौड़िया थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर बल्दी के मजरा उमरिया के 65 वर्षीय परशुराम बुधवार शाम घर से खेत देखने के लिए जा रहे थे। गांव के पास आर्यनगर-करनैलगंज मार्ग पार करने के दौरान कौड़िया की तरफ तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गए। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौड...