कौशाम्बी, अगस्त 9 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। पश्चिमशरीरा थाने के स्टेट बैंक के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गम्भीर है जबकि एक को मामूली चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल भेजने के लिए 108 एम्बुलेंस को कॉल करती रही पर वह दो घंटे बाद पहुंची। तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। फतेहपुर जनपद के ढेढ़ासाही निवासी लवकुश पुत्र राम नारायण बाइक से अपनी ससुराल कौशाम्बी थाने के लक्ष्मनापुर जा रहा था। बाइक में उसकी पत्नी व दो बच्चे भी सवार थे। वह जैसे ही पश्चिम शरीरा स्थित स्टेट बैक के सामने पहुंचा सामने से नरेश पुत्र दुर्गा निवासी लकौड़ा, राजू पुत्र धौकल नशे की हालत में बाइक से आ रहे थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने से जबरजस्त भिड़ंत हो गई...