सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- लोटन। कोतवाली लोटन क्षेत्र के सोहास-लोटन मार्ग पर खखरा के पास 30 वर्षीय युवक आमने-सामने बाइक की टक्कर से घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गुरुवार देर शाम राजू पुत्र गुलाब निवासी उदयपुर थाना लोटन बाइक से लोटन गया था। वह खखरा के पास सोहास-लोटन मार्ग पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व लोटन पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोटन पहुंचाया गया। हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कोतवाल डीके सरोज ने कहा कि बाइक सवार घायल था उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोटन पहुंचाया गया था। हालात गंभीर होने की दशा में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...