साहिबगंज, सितम्बर 2 -- बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो घायल,रेफर बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-साहिबगंज मुख्य सड़क के पथरा गांव के मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गोरंडा के चौकीदार रसका मुर्मू(32) बांझी से बोरियो की ओर आ रहा था। विपरीत दिशा में देवपहाड़ के केशव पहाड़िया(18) अपनी पत्नी के साथ बाइक से बोरियो से अपने घर देवपहाड़ जा रहा था। कदमा मोड़ के पास दोनों बाइक का संतुलन गड़बड़ा जाने से टक्कर हो गयी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर 108 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी ले आयी। मौके पर उपस्थित डॉ. कुलदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। डॉ. कुलदीप ने बताया कि दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए स...