मोतिहारी, मई 18 -- चकिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ओझा टोला स्थित मंदिर के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से पिता-पुत्र घायल हो गए। घटना शनिवार के दोपहर की है। घायल की पहचान खैरवा, गढ़ैया निवासी रामबाबू सहनी व उसके पिता विदेशी सहनी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि दोनो किसी कार्य से चकिया आ रहे थे। इसी दौरान एनएच 27 स्थित ओझा टोला मंदिर के पास संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना का शिकार हो गए। दोनो घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...