मैनपुरी, अक्टूबर 5 -- बेवर हाइवे पर बाइक का टायर फटने से तीन युवती सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के ग्राम तुंडवा निवासी मोतीलाल पुत्र रूपलाल अपनी भतीजी आरती, अंजू पुत्री कृष्णपाल व प्यारी पत्नी हिमांशू को लेकर बाइक से भोगांव आ रहा था। दोपहर 12 बजे बेवर हाइवे पर आने के बाद अचानक बाइक का अगला टायर फट गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे बाइक पर सवार चारों घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस द्वारा सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चारों को सैफई रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...