उन्नाव, अप्रैल 19 -- उन्नाव। यातायात पुलिस कर्मी ने नियमों के उल्लंघन पर बाइक सवार युवक का चालान काट दिया। इससे नाराज युवक फोन पर किसी से फोन पर बात करने के दौरान गालीगलौज करने लगा और कहा कि "देख लूंगा तुम्हे..। इसका वीडियो गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बतातें चलें कि सोशल मीडिया पर 1.27 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक पुलिस से चालान काटने के मामले के संबंध में मोबाइल पर बातचीत करते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि हरदोई पुल के पास हुई इस घटना में युवक खुलेआम धमकी देता और गाली-गलौच करता नजर आया। वायरल वीडियो में युवक यातायात पुलिस को धौंस दिखाते हुए कहता है कि "देख लूंगा तुम्हें", जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। युवक का यह व्यवह...