टिहरी, फरवरी 15 -- चंबा थाना बादशाहीथौली में एक स्कूटी और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार नेपाली मजदूरों को गंभीर चोट आई हैं। एसएचओ एलएस बुटोला ने बताया कि शनिवार अपराह्न को बादशाहीथौल में बाइक सवार गोपाल और विवेक दोनों नेपाली मजदूरों की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी से हो गई। जिससे दोनों नेपालियों को गंभीर चोटें आई।जबकि स्कूटी सवार अनुराग राणा निवासी कोटी कालोनी और सार्थक निवासी गजा रोड चंबा को हल्की चोट आई। पुलिस ने मजदूरों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.अमित राय ने बताया कि दोनों को हेड और बैक इंजरी आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...