रुडकी, सितम्बर 17 -- भगवानपुर बाईपास पर दरियापुर के पास बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। बुधवार को हुए हादसे में स्कूटी सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र के गांव हकीमपुर तुर्रा निवासी नरेश कुमार अपनी पत्नी केशर के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी एक रिश्तेदारी में बाहर गए थे। बुधवार को दंपति स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे। इमलीखेड़ा के समीप सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नरेश कुमार और उनकी पत्नी केसर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने अपनी निजी गाड़ी से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे के बाद बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्प...