हमीरपुर, नवम्बर 25 -- सरीला। जरिया थानाक्षेत्र के सरीला-ममना मार्ग पर मंगलवार शाम बरगवां गांव के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बाइक पर सवार 65 वर्षीय लाल सिंह निवासी बड़ेरा, 23 वर्षीय आजाद और 20 वर्षीय अरविंद निवासी जमखुरी सरीला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 65 वर्षीय राजेंद्र निवासी सरीला साइकिल से सड़क पार कर रहे थे, तभी बाइक की टक्कर हो गई। सीएचसी के डॉ.एके देवल ने बताया कि अरविंद के सीने में गंभीर चोट है। उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...