लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- गोला कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-730 पर स्थित करनपुर चौराहे पर रविवार को बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क पर दूर तक घसीटते चले गए। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने 112 नंबर पर सूचना दी, जिस पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को फरधान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। दुर्घटना के बाद चौराहे पर भारी हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप था कि हादसे के समय पुलिस पूरी तरह नदारद रही, जिसके चलते घायल युवक काफी देर तक सड़क पर पड़े तड़पते रहे और हाईवे पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने कहा कि करनपुर चौराहा लगातार दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है, लेकिन न तो ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जा रही है और न ही पुलिस की नियमित मौज...