औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद। नवीनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास वाहन जांच के दौरान 31 लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त की है। इस क्रम में तस्कर मंगल बाजार निवासी सूरज कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। वह बाइक से शराब की खेप लेकर आ रहा था। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...