बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- बाइक और शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने शहर के अहियापुर में छापेमारी कर बाइक और दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारियों को पकड़ा है। पकड़ा गया धंधेबाज खांड़पर का दीपक चौधरी और अहियापुर का रामपदारथ मांझी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक से शराब की खेप पहुंचने दीपक अहियापुर में रामपदारथ के घर जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने अहियापुर में छापेमारी कर दोनों धंधेबाजों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। रामपदारथ मांझी को इससे पहले भी उत्पाद विभाग ने शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...