जौनपुर, नवम्बर 26 -- थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी-सिंधोरा मार्ग स्थित नाऊपुर गांव में मंगलवार की शाम बाइक और मालवाहक वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। घायल युवकों की पहचान 18 वर्षीय मोईन पुत्र असलम निवासी पराऊगंज, थाना जलालपुर, 25 वर्षीय साहिल हाशमी पुत्र अजमुद्दीन, निवासी गंगापुर, थाना फूलपुर, वाराणसी के रूप में हुई। दोनों युवक बाइक से सिंधोरा की ओर एक बारात में शामिल होने जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...