कौशाम्बी, मई 15 -- कोखराज के महमदपुर गांव में बुधवार की रात करीब एक बजे अफसर अहमद पुत्र मकबूल अहमद के घर में दीवार फांदकर चोर घुस गए। अफसर अहमद के परिजन जग रहे थे। चोर दरवाजे को बाहर से बंद करने के बाद बाइक व बकरी लेकर भाग निकले। जगहट होने पर दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बाहर से बंद था। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो चोरी की जानकारी हुई। भागते समय बकरी छूट गई थी, जो घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर मिली। मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...