गाजीपुर, जून 11 -- कठवामोड़। नोनहरा थाना क्षेत्र के सत्यदेव कॉलेज के पास बुधवार की सुबह बाइक और ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार रियायर्ड फौजी बुरी तरह घायल हो गए। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुवान गांव निवासी 62 वर्षीय विनोद राय गांव से गाजीपुर किसी काम के लिए जा रहे थे। सत्यदेव कॉलेज के पास गाजीपुर की तरफ से गिट्टी लदा ट्रेलर बक्सर जा रहा था। सामने से टक्कर हो जाने से विनोद राय के सिर में गंभीर चोट एवं बाएं हाथ की हथेली कट गई। सूचना पाने के बाद चौकी इंचार्ज कठवामोड अजय कुमार पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से बनारस रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...