बगहा, जनवरी 1 -- सिकटा। बलथर थाने के गैस गोदाम के नजदीक से पुलिस ने बाइक व इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल से अंग्रेजी शराब समेत एक दिव्यांग समेत दो को धर-दबोचा है। धराया दिव्यांग गोपालपुर थाने के बड़का गांव निवासी बिहारी शर्मा है। वह कमर व दाये पैंर से दिव्यांग है। इस कार्रवाई में चनपटिया थाने के फतेहपुर गांव का साहेब मियां की भी गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से 375 एमएल का मैगडॉल अंग्रेजी शराब का 7 बोतल व इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल के पीछे सीट के नीचे छुपाकर रखा गया 14 बोतल शराब जब्त किया गया ।एफआईआर दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...