रुडकी, फरवरी 16 -- भगवानपुर बाईपास पर रविवार को बाइक और टेम्पो की भिड़ंत में बाइक सवार घायल हो गया। लाम ग्रेट निवासी इस्लाम और उसका साथी मोइन अपनी बाइक से भगवानपुर बाईपास से अपने घर वापस जा रहे थे। वह स्वदेशी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे टेम्पो चालक ने उन्हें ओवरटेक कर टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार इस्लाम सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल को राहगीरों और उसके साथी ने उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भिजवाया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...