रुडकी, जनवरी 28 -- सोहलपुर-बुग्गावाला मार्ग पर बाइक और टेंपों की भिड़ंत में बाइक सवार घायल हो गया। घायल को राहगीरों व उसके साथी ने उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। मंगलवार को लामग्रंट निवासी युवक दिलशाद व उसका साथी नौशाद अपनी बाइक से सवार होकर कलियर से अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह सोहलपुर-बुग्गावाला मार्ग पर हद्दीपुर और मानुबांस के बीच पहुंचा तो सामने से आ रहे टेंपो चालक ने उसे ओवरटेक कर टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दिलशाद सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल को वहां से गुजर रहे राहगीरों व आसपास के लोगों व उसके साथी ने उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल भिजवाया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...