रायबरेली, मई 1 -- शिवगढ़, संवाददाता। महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नैनखेरा के लालपुर मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे रुद्र मिश्र का पुरवा, मजरे नेरथुवा थाना शिवगढ़ निवासी सुनील मिश्रा (40) बाइक से कहीं जा रहे थे। महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नैनखेरा के लालपुर मोड़ पर उनकी बाइक और कार में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार सुनील मिश्रा की मौत हो गई l हादसे में कार चालक दुर्गेश शुक्ला (बंटू) भी घायल हो गए। उन्हें भी सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीà¤...